.


      दैनिक पंचांग
 

24 जनवरी 2023 मंगलवार

माह------------माघ

पक्ष-------------शुक्ल

तिथि-तृतीया - 15:25:12 तक
         उपरांत चतुर्थी तिथि प्रारंभ

नक्षत्र-शतभिषा - 21:58:55 तक

करण-गर - 15:25:12 तक,
       उपरांत वणिज करण प्रारंभ

योग-वरियान- 21:36:12 तक
_________________________

______________________
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)-:

दुष्टमुहूर्त-09:21:13 से 10:03:54 तक

कुलिक-13:37 से 14:20 तक

कंटक-07:55:51 से 08:38:32 तक

राहु काल-15:13 से 16:33 तक

यमघण्ट-10:46:35 से 11:29:17 तक

यमगण्ड-09:53 से 11:13 तक

गुलिक काल-12:33 से 13:53 तक

⭕दिशा शूल-------उत्तर
________________________
शुभ समय (शुभ मुहूर्त)--

ब्रह्म मुहूर्त- 5:00 से 6:00 तक

अभिजीत-12:11 से 12:54 तक

गोधूलि बेला 17:48 से 18:15 तक
_________________________

व्रत त्योहार - गौरी तृतीया (गोंतरी) व्रत, श्री गणेश तिल चतुर्थी, वरद (कुंद) चतुर्थी।
 

 

  समय एक बड़ी  ही मूल्यवान वस्तु है। 

उसे व्यर्थ ना करें। 


Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: