
दैनिक पंचांग
24 जनवरी 2023 मंगलवार
माह------------माघ
पक्ष-------------शुक्ल
तिथि-तृतीया - 15:25:12 तक
उपरांत चतुर्थी तिथि प्रारंभ
नक्षत्र-शतभिषा - 21:58:55 तक
करण-गर - 15:25:12 तक,
उपरांत वणिज करण प्रारंभ
योग-वरियान- 21:36:12 तक
_________________________
______________________
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)-:
दुष्टमुहूर्त-09:21:13 से 10:03:54 तक
कुलिक-13:37 से 14:20 तक
कंटक-07:55:51 से 08:38:32 तक
राहु काल-15:13 से 16:33 तक
यमघण्ट-10:46:35 से 11:29:17 तक
यमगण्ड-09:53 से 11:13 तक
गुलिक काल-12:33 से 13:53 तक
⭕दिशा शूल-------उत्तर
________________________
शुभ समय (शुभ मुहूर्त)--
ब्रह्म मुहूर्त- 5:00 से 6:00 तक
अभिजीत-12:11 से 12:54 तक
गोधूलि बेला 17:48 से 18:15 तक
_________________________
व्रत त्योहार - गौरी तृतीया (गोंतरी) व्रत, श्री गणेश तिल चतुर्थी, वरद (कुंद) चतुर्थी।
समय एक बड़ी ही मूल्यवान वस्तु है।
उसे व्यर्थ ना करें।
Post A Comment: