कार्यक्रम :- "माँ की महिमा" विशेष - 2
‘ज़मीं हो या आसमां... अधूरा बिन माँ
माँ थोड़ी देर असमंजस में पड़ी रही फिर कुछ सोचकर बोली कि—‘बेटा, पूरा समय इन ऋषि, मुनियों की सेवा में लगे होने की वजह से मैं कभी तेरे पिता से उनका गोत्र ही नहीं पूछ पाई, और फिर तुम्हारे बाल्यकाल में ही उनका निधन हो जाने से मुझे तो उसका पता नहीं, तुम अपने गुरु को यही सच बताकर अपनी शिक्षा आरंभ करना... हमेशा सत्य बोलना, कभी किसी भी परिस्थिति में अपने मुख से असत्य भाषण न करना’ ।
उसने माँ की इस सीख को अपने मन में अच्छी तरह बसा लिया और चल पड़ा अपने ‘गुरुकुल’ की और जहाँ उसके गुरु ने उसका परिचय लेते हुयें गोत्र के बारे में पूछा तो उसने निडरता और निष्कपट भाव से सब सच-सच बता दिया जो उसकी माँ ने उसे बताया था, जिसे सुनकर महर्षि गौतम बड़े प्रसन्न हुयें और उन्होंने उसके सत्य वचनों से प्रभावित होकर उसे नाम दिया---‘सत्यकाम जबाला’ ।
एक माँ ही अपनी संतान की प्रथम शिक्षिका और मार्गदर्शिका होती हैं... यदि वो बाल्यकाल से उसे सही ज्ञान देती हैं तो उस आधारशिला पर उसके जीवन का सुदृद भवन तैयार होता... हे माँ, हमें पग-पग पर राह दिखाने वाली रौशनी हैं तू... तुझे सादर नमन... !!!
Devendra Shrotriya
AKHIL VISHWA KHANDAL BANDHU EKTA