Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महाराजा दाहरसेन जयन्ती बैठक 18 अगस्त को



अजमेर- सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन समारोह समिति की ओर से नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण व पर्यटन विभाग के सहयोग से महाराजा द्ाहरसेन का जयन्ती समारोह आयोजित किया जायेगा।    उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिये  18 अगस्त 2014 को दोपहर 12.00 बजे स्वामी कॉम्प्लेक्स में एक बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें जयन्ती समारोह के कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा की जायेगी। बैठक समारोह समिति के सदस्यों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित होगें।