.
जयपुर। विद्याधर नगर स्थित माहेश्वरी भवन में 18 सितम्बर तक चलने वाले श्रीमद् भागवत रस रहस्य का शुभारम्भ मंगलवार को विद्याधर नगर सेक्टर 2 स्थित राधाकृष्ण मन्दिर से 551 महिलाओं की निकली कलश यात्रा से हुआ। इस दौरान आसपास का क्षेत्र भक्ति और आस्था के रंग में डूब गया। मुख्य संरक्षक ओमप्रकाश मोदी व श्री राधा गोविन्द सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी दास शर्मा कंदोई ने बताया कि आज शाम को 551 महिलाओं की कलश यात्रा विद्याधर नगर सेक्टर 2 स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर से हुई। कलश यात्रा में महिलाऐं केसरिया साड़ी व सिर पर मांगलिक कलश लेकर चल रही थी। बैण्डबाजे, हाथी, घोड़े व भव्य लवाजमे के साथ निकली में कलश यात्रा में श्रद्धालु गोविन्द बोलो, हरि गोपाल बोलो....., श्रीकृष्णा श्रीकृष्णा...., छोटी छोटी गईया...., हो रही श्याम प्रभु की जयजयकार... जैसे भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे। कलश यात्रा में विभिन्न मार्गों से होती हुई। कार्यक्रम स्थल माहेश्वरी भवन उत्सव समाप्त हुई। कलशयात्रा में बैण्ड, हाथी-घोडे आदि का भव्य लवाजमा रहेगा। उन्होने बताया कि 19 सितम्बर तक स्वामी प्रियाशरण जी महाराज अपने मुखार्पण से भक्तिरस की सरिता बहायेगें। 14 सितम्बर को श्रीकृष्णजन्मोत्सव, 15 को छप्पन भोग, 16 को महारास, 17 को रूक्मिणी विवाह, 18 को सुदामा चरित्र व श्री शुकदेव की विदाई के साथ होली महोत्सव मनेगा। कथा रोजाना दोपहर 2 बजे से शाम  6 बजे तक होगी।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: