Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जयकारों के बीच डिग्गी कल्याण जी की पदयात्रा रवाना



जयपुर। पदयात्रा रामधुणी समिति के तत्वावधान में श्री डिग्गी कल्याणजी की 31वीं पदयात्रा रविवार को अखण्ड हरि कीर्तन के साथ श्री चारभुजा रघुनाथ जी, हनुमान जी, गणेश जी के मंदिर से रवाना हुई। इस दौरान आसपास का क्षेत्र भक्ति और आस्था के रंग में डूब गया। पदयात्रा के व्यवस्थापक अशोक वैद, नानू वैद ने बताया कि पदयात्रा रविवार का रेनवाल, 6 को फागी, 7 को चैसला में रात्रि विश्राम करके 8 अक्टूबर को निजधाम डिग्गीपुरी पहुंचेगी। जहां पर जाटों की धर्मशाला में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक प्रसादी वितरण होगा।