Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महाराजा अजमीढ़ जयंती पर झांकी समारोह 8 oct को


बीकानेर। श्री मेढ़ क्षत्रिय युवा स्वर्णकार समाज के पूर्वज महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती पर बुधवार को  शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों मेें अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। संस्था से जुड़े लीलाधर बूटण ने बताया कि श्री मेढ़  क्षत्रिय युवा स्वर्णकार समाज सेवी संस्था की ओर से महाराजा अजमीढ़ की जयंती पर बुधवार को झांकी  निकाली जाएगी एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा।  झांकी नोखा रोड स्थित करणीमाता मंदिर से  रवाना होगी जो विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए रानीबाजार स्थित मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन पहुंचेगी। बाद में  महाआरती का आयोजन किया जाएगा।