Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हरिनाम संकीर्तन में झलका भक्तिरस



जयपुर। ओके प्लस समूह व अक्षय पात्र के तत्वाधान में हरिनाम संकीर्तन रविवार को पुरानी बस्ती स्थित श्री गोपीनाथ जी मंदिर में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। आयोजक व गु्रप के सीएमडी ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि इस दौरान काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि इस अवसर पर मण्डल ने भक्तगणों को श्याम की भक्ति में सभी नाचो रे..... राधे-राधे जपो चले आयेगें बिहारी...., छोटी छोटी गयैया...., हरे कृष्णा हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे...., हरे राम हरे राम....,, राधा बिना श्याम अधूरा.....,  हरि नाम लुटाने वाले तुमको लाखों प्रणाम...., श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी...., दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी अखियाॅं....., श्याम तेरी बंशी बजे..., श्याम से मिलने का सत्संग एक ठिकाना है.... जैसे भजनों पर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।