Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हसनपुरा में गूंजे श्याम धणी के जयकारें


जय्ापुर,। श्री श्याम सेवा संघ समिति, हसनपुरा का 28वां वार्षिक महोत्सव का आगाज शनिवार को निकली श्री श्याम भोग यात्रा से हुआ। श्री श्याम भोग यात्रा हसनपुरा स्थित बाबू हरचन्द राय जी की कोठी से शुरू होकर एन.बी.सी. सर्किल, शांति नगर, वीर हनुमान मंदिर एवं श्रम न्यायालय होते हुए उत्सव स्थल शांति नगर पार्क पहुंची। शोभायात्रा को चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान जी मंदिर के महन्त गोपाल दास जी महाराज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ अरूण चतुर्वेदी ने आरती उतारकर रवाना किया। भोग शोभायात्रा एवं श्याम बाबा को समर्पित करने के लिए थालियों में सजाकर लाई भोग सामग्री छप्पन भोग महिलाऐं घर से बना कर लाई। महिलाएं एक ही रंग की साड़ी व पुरूष वर्ग कुर्ता पयजामा पहन कर भोग यात्रा में शामिल हुए। महिलाऐं सिर पर छप्पन भोग थालियां लेकर चल रही थी वहीं दूसरी ओर भोगयात्रा में शामिल श्रद्धालु सफेद कुर्ता पयजामा पहने चल रहे थे। शोभायात्रा के आगे लवाजमे के साथ शहर के मशहूर बैण्ड धार्मिक भजनों की स्वर लहरियां बिखेर रहे थे। भोगयात्रा में शामिल यात्रा खाटू बाबा के जयकारें लगाकर वातावरण को धर्ममय बना रहे थे। भोगयात्रा का शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न व्यापारी संगठनों की ओर से आरती उतारकर व पुष्प वृष्टि कर स्वागत किया। शोभायात्रा के शांति नगर पार्क में पहुंचने पर भोग यात्रा में लाये गये व्यंजनों की झांकी श्याम बाबा के समक्ष सजाई गई।
श्याम बाबा का हुआ गुणगान
    श्री श्याम सेवा संघ समिति के मंत्री अनिल कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में सायंकाल श्याम बाबा की सामूहिक आरती उतारी गई इसके पश्चात् भजन गायक कलाकार मामराज अग्रवाल ने श्याम सलोणो उत्सव आयो हीवणो हरसायो...., श्याम बाबा को श्रृंगार मनभावे...., गोविन्द शर्मा जयपुर ने सांवली सूरत पर मोहन दिल दीवाना हो गया..., संजय सैन ने मैं वारी जाऊ सूरत पर गिरधारी तेरी..., संजय मित्तल कलकत्ता ने कभी रूठना तू मुझसे श्याम सांवरे..., संजय पारीक ने अब फैसला करो, श्याम तुम फैसला करो... जैसे भजनों को प्रस्तुत कर पूरी रात को श्रद्धालुओं को धर्म की गंगा में डुबकी लगवाई।
समिति के मंत्री अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि 12 अक्टूबर रविवार को दोपहर 12ः15 बजे से बनारस के श्री शंकर मनहर एवं सुश्री सोनी निगम द्वारा स्कन्दपुराण पर आधारित श्री श्याम चरित्र का सामूहिक-संगीतमय वाचन व शाम 7ः15 बजे से पुनः लखदातार की महिमा का सुमधुर गुणगान प्रारम्भ होगा।इस अवसर पर ख्याति प्राप्त भजन प्रस्तोताओं के अतिरिक्त कलकत्ता क¢ संजय मित्तल और रवि बेरीवाल, खलीलाबाद क¢ हरमहेन्द्रपाल सिंह रोमीश, ग्वालियर क¢ मनोज शर्मा अ©र सूरजगढ क¢ संजय सैन प्रस्तुत देगे। इसके पश्चात् महाआरती होगी व छप्पन भोग प्रसादी वितरित की जायेगी।