Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नाथ समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन तीन नवम्बर को जयपुर मे


कोटपूतली। राजस्थान नाथ समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन तीन नवम्बर सोमवार देवउठनी एकादशी को विधाधर नगर सैक्टर ७ जयपुर मे स्थित गुरू गोरक्षनाथ आश्रम पर आयोजित होगा। सम्मेलन के प्रवक्ता अशोक कुमार योगी ने बताया कि नाथ समाज के ३१ जोड़े सामुहिक  विवाह सम्मेलन मे भाग लेगें। इसके लिए १९ अक्टूबर रविवार तक पंजीयन होगा। विवाह सम्मेलन की तैयारियों व उसको सफ ल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष रामगोपाल योगी, सरंक्षक रामपाल नाथ, सहसंरक्षक गणपत नाथ, संयोजक प्रमोद योगी, हंसराज योगी, सचिव महेश योगी, कोटपूतली तहसील अध्यक्ष महेश योगी, चौमू तहसील अध्यक्ष घासीनाथ योगी, रेनवाल तहसील अध्यक्ष काननाथ योगी, विराटनगर तहसील अध्यक्ष सुभाष योगी, शाहपुरा तहसील अध्यक्ष बसंतीलाल योगी, रतनलाल योगी, कालूनाथ आदि जुटे हुए है।