.


जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर पिंकसिटी व श्री कृष्ण गौ सेवा संस्था जयपुर के तत्वाधान में आगरा रोड़ स्थित हिंगोनिया गौशाला में हरिनाम संकीर्तन 16 नवम्बर को सुबह 11 बजे आयोजिता होगा। कार्यक्रम के आयोजक ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि इस अवसर पर अक्षय पात्र की मण्डली करीब 2 घंटे तक हरिनाम संकीर्तन करेगी। तत्पश्चात दोपहर में प्रसादी का आयोजन होगा।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: