Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कलश यात्रा के साथ हुयी नवधा भक्ति महोत्सव की शुरूआत।


देवली- यहा नवदिवसीय नवधा भक्ति ज्ञान महोत्सव की शुरूआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। शहर के दशहरा मैदान में हो रही नवदिसीय नवधा भक्ति ज्ञान महोत्सव का प्रारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ । कलश यात्रा मुख्य बाजार स्थित चारभुजा नाथ मन्दिर से प्रारंभ होकर ममता सर्किल होते हुए छतरी चौराहा से मुख्य बाजार होते हुए दशहरा मैदान पहुंची। कलश यात्रा का शहर के व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। दशहरा मैदान में चल रहे नवधा भक्ति महोत्सव में जगतगुरू स्वामी श्री 1008 श्री रामदयाल जी महाराज ने प्रवचनों में कहा गुरू के बिना ज्ञान अधुरा है जीवन में  गुरू  ही एक ऐसा पथ है जो मनुष्य क ो सदमार्ग पर चलने के लिए अग्रसर करता है शनिवार को महाराज ने श्रवण भक्ति परअपने प्रवचन दिए। समाज सेवी गजेन्द्र जिंदल ने बताया कि नवदिसीय नवधा भक्ति ज्ञान महोत्सव में रविवार को कीर्तन भक्ति का आयोजन होगा।
---------------