.

अजमेर। तीर्थराज पुष्कर में प्रात: 3 बजे से ही बड़ी संख्या में श्रृद्धालु देशी-विदेशी सैलानी जुटना प्रारंभ हो गए और श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से पुष्कर सरोवर में डुबकी लगाकर पंचतीर्थ स्रान किया। सरोवर के सभी 52 घाटों पर सुरक्षा, बिजली आदि के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे।
सरोवर पर किसी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा नियुक्त गोताखोर व स्वयंसेवक मौजूद रहे।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: