.


गंगापुर सिटी । समीपवर्ती ग्राम श्यारौली स्थित भैरवधाम पर शुक्रवार को भैरव जन्मोत्सव बडे ही धूम-धाम से मनाया गया। मेहन्त हेमराज के सानिध्य में हजारेां भक्तो ने गंगाजल एंव दुध से भैरवजी को स्नान कराया। भैरव जन्माष्टमी के अवसर पर कलाकारों द्वारा  भजनों की प्रस्तुती देकर भक्तो को झुमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पदयात्रा समितियों द्वारा गौरक्षा के लिए गौशाला के निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में भैरवजी मंदिर पर प्रसादी वितरण पंगत में बैठा कर किया गया। 
-
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: