.

बीाकनर। विश्व शांति एवं देश की चहुमुखी विकास की कामना को लेकर लॉयन दोस्तान क्लब की ओर 26 से 28 दिसम्बर  तक बारहगुवाड़ स्थित भैरवनाथ भवन में ळौरव पाठ में वेदपाठी ब्राहमणों एवं भैरव भक्तों द्वारा संगीतमयी पाठ किये  जायेंगे। क्लब के शिवदत्त ओझा ने बताया कि 26 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे भैरवनाथ के पूजन अभिषेक और महाआरती  के साथ पाठ का शुभारंभ होगा। भैरव स्त्रात पाठ की पूर्णाहूति 28 दिसम्बर को शाम को महाआरती के साथ होगी। इस  अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा।

Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: