Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लिट्रेचर फ़ेस्टिवल के दूसरे दिन तुलसी लेनें उमड़ी भीड़,


चमत्कार साबित हुआ तुलसी वितरण- रॉय
जयपुर- साहित्य के अनूठे संसार 'जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल' के दूसरे दिन निशुल्क तुलसी लेनें इतनी भीड़ उमड़ी की दो ही दिनों में पंद्रह सौ से ज्यादा पौधे वितरण किये गए, संस्थान अध्यक्ष विष्णु 'लाम्बा' बताया की पांच दिनों में इक्यावन सौ पौधे वितरण करनें का लक्ष्य है, टीमवर्क आर्ट्स प्रा.ली. के मेनेजिंग डाइरेक्टर संजय के. रॉय और डिग्गी पैलेस के डाइरेक्टर राम प्रताप सिंह भी इस मुहीम से खासे खुश नज़र आये, दोनों नें ही अपनें हाथों से लोगों को तुलसी वितरण करते हुए कहा की संस्थान के तुलसी वितरण नें चमत्कार जैसा कार्य किया है, जिससे दो ही दिनों में देश-विदेश के सेकड़ों लोग जुड़े है,
फ़ेस्टिवल में संस्थान की और से पांच दिन तक चलनें वाले 'निशुल्क तुलसी वितरण कार्यक्रम' के तहत आज भी सेकड़ों हस्तियों को तुलसी के पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया.