Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खाटू श्याम यात्रा के लिए दल रवाना


बीकानेर। सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर के लिए  पदयात्रियों का एक जत्था गाजे बाजे से रानीबाजार स्थित मेढ़ क्षत्रिय  स्वर्णकार भवन से रवाना हुआ। इस अवसर पर मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन से जसपुर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर तक  शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं व पुरुष नाचते और भजन गाते हुए खाटू श्याम की शोभायात्रा में शामिल हुए।  पैदल संघ के संचालक राजेश सोनी ने बताया कि भक्त पैदल खाटू श्याम दरबार पहुुंचकर भगवान की ज्योत व पूजा अर्चना  का कार्य करेंगे।