Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भगवान परशुराम जयंती मनाई


संवाददाता - पवन शर्मा 
सूरजगढ़. कस्बें के ब्राह्मण सभा भवन में सोमवार को भगवान परशुराम की जयंती हर्षोउल्लास  के साथ मनाई गई। पंडित नरेश महमिया के आचार्यतत्व में विप्र जनों ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ महाआरती की। आरती के बाद पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सम्भोधित करते हुए समाज में फैली बुराइयों का त्याग कर समाज को संघठित होकर विकास की और अग्रसर होकर करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर मंत्री डॉ अरूण पुष्करणा,शंकरलाल शर्मा ,सत्यनारायण शर्मा ,मोतीलाल हलवाई ,गोपाल बिजनेवाला,महेश चोटिया,प्राचार्य डॉ रवि शर्मा,देवेन्द्र शर्मा,ओमप्रकाश कौशिक ,पंकज बिजनेवाला ,गोपाल दाधीच,मनोज धिंधवाल ,मनीष गुरु,मनोज चौमाल ,सुमंत शर्मा,पवन शर्मा,शुशील शर्मा ,आनंद शर्मा ,अनूप मिस्त्री राजेश शर्मा सहित काफी संख्या में विप्र जन मौजूद थे।