Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऑर्ट ऑफ लिविंग संस्था के द्वारा महा सुमेरू भजन संध्या का आयोजन



संवाददाता - हिमांशु मिढ़ा 
हनुमानगढ़। टाईम्स पब्लिक स्कूल व श्रीहरी डिवाईन सैन्टर हनुमानगढ़ द्वारा ऑर्ट ऑफ लिविंग संस्था के द्वारा महा सुमेरू भजन संध्या का आयोजन उत्तम पैलेस में किया गया। बीकानेर से पधारे जितेन्द्र सारस्वत व उनके साथी टीम सदस्यों ने मिठी सुरीली आवाज में भजन गाकर उपस्थित जनता का मन मोह लिया। आयोजन टीम सदस्य सागरमल लड्ढा ने बताया कि श्रीमति कैलाश कंवर ने आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम की शुरूवात की। सागरलड्ढा, वैद्य विजयानंद जी शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, रतनलाल नागौरी ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. चावला, डॉ. घीगडा, मनोज पारीक, पारस गर्ग, एडवोकेट संजय अग्रवाल आदि करीब 500 भक्तजनों ने कार्यक्रम व भजन संध्या का आनंद लिया व कार्यक्रम की सराहना की। श्रीहरी डिवाईन सैन्टर द्वारा ऑर्ट ऑफ लिविंग संस्था की औषधी व किताबों व अन्य सामग्री को प्रर्दशित किया।