.
खबर - मनोज मिश्रा 
सालासर-रविवार को श्रीबालाजी बगीचे में खाण्डलविप्र समाज सीकर के द्वारा आयोजित दिपावली स्नेह मिलन एवं समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान  समारोह कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्यतिथि लोहार्गल धाम के महामंडलेश्वर अश्विनीदास महाराज ने संबोधित करते हुए कहा की विप्र समाज के बंधुओं को एक जुट होकर रहना चाहिए साथ ही समाज में ऐसे आयोजनो से एक दूसरे के मिलाप भी होता रहे ताकी हम संगठीत होकर रहे इसी के साथ विकास कार्य भी होना जरूरी है जिसमें भवननिर्माण हो शिक्षा के क्षैत्र में भी उत्थान हों। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक हरिप्रसाद रूंथला ने कहा की समाज के छात्र छात्राओं ने आज न की समाज का नाम रोशन किया अपितु देश का नाम भी रोशन कर रहे है ऐसे प्रतिभाओं को आगे बढने का मौका भी मिले।महावीर प्रसाद पुजारी ने बताया की बा्रहमण सभी वर्र्ग के हो सभी एक है और ऐसे कार्यक्रमेां के आयोजनों से विप्र बंधुओं से कुछ सीखने को भी मिलता है। देवकी नंदन पुजारी ने बताया की शिक्षा के क्षैत्र में समाज में आगे बढी प्रतिभाओं का स6मान होना गर्व की बात है युवा वर्ग ही अपने समाज और देश हित की सोचे ये आशा है।कार्यक्रम में सीकर खांडल समाज के अध्यक्ष नेमीचंद रूंथला,पालवास के संत विक्रमनाथजी महाराज,जीतमलशर्मा,सीकर जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश चोटिया,प्रभुदयाल पिपलवा,पूर्वजिलाध्यक्ष विमलादेवी,पूर्व विधायक राजकुमारीशर्मा,श्री हनुमानसेवासमिती सालासर के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी,मनोज पुजारी,मनोजभाणेज,श्रीराम सूंटवाल,बोदूराम पुजारी,सुरेश पुजारी,सीकर एसपी राकेशकाछवाल,दिलीप नवहाल  ने खांडल विप्र समाज के करीबन ३०० प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर स6मानित किया।
चर्चा का विषय बना रहा कार्यक्रम में खनिज एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवंा के ना आने से बताया गया की मंत्री मुअतिथी के रूप में कार्यक्रम में शरीक होने थे। समारोह में कीसी कारणवश ना आने से समाज के लोगों को निराश होना पडा।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: