Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गीतानगर में बही भजनों की रसगँगा

खबर - सुरेंद्र शर्मा 
सूरत-शहर के गीता नगर में मनीष भट्ट के कार्यालय में भजनों का कार्यक्रम हुआ।  मनीष भट्ट  ने अपने नये कार्यालय  शिव पार्वती टेक्स (S.P.Tex) की स्थापना गीता नगर में की है। कार्यलय के उद्घाटन के पश्चात्  भजनों का कार्यक्रम किया गया। इस मोके पर  सज्जन महर्षि ,परीक्षित पारीक ,राजू  ,रवि  ,संदीप शर्मा, मालपानी  अनेक भक्तगण कार्यक्रम में पहुँच कर कार्यक्रम की  शोभा को  बढ़ाया।