Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जगदीपिका का विमोचन

खिरोड़ ( पवन दाधीच ) मोहनवाड़ी ग्राम के निवासी एवं मुम्बई प्रवासी पंडित राजेश शास्त्री ने अपने पिता स्व. जगदीश प्रसाद शास्त्री की पुण्य स्मृति में जगदीपिका नामक पुस्तक का संकलन किया जिसका विमोचन खंडेला के चतुर्थ सम्प्रदाय के अध्यक्ष महंत दिनेश दास महाराज ने कयिा। विमोचन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चिराना के राजकीय आयुर्वैद चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी वैद्य चंद्रकांत गौत्तम व मुरारीलाल शर्मा थे। इस मौके पर महंत दिनेश दास ने कहा कि यह ग्रंथ नवीन विद्वान पंडितों के एक वरदान साबित होा। इस मौके पर सुरेश दीक्षित, पवन दीक्षित, रजनीकांत दीक्षित, शौनक, नरोत्तम शर्मा आदि मौजूद थे।