Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पहाडि़ला में काकड़ वाले भोमियाजी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा रविवार को

पवन दाधीच 
खिरोड़ -पहाडि़ला में काकड़ वाले भोमियाजी मंदिर का जिर्णोद्धार करने के बाद रविवार को सुबह सवा 9 बजे भोमियाजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। आयोजक भैंरो सिंह शेखावत द्वारा करवाए जा रहे इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पं. गोविन्दराम गोठड़ा के आचार्यत्व में पूजार्चना, हवन सहित कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इस दिन विशाल भण्डारा व रात्री जागरण भी होगा।