.
जाने भविष्यफल 2017 मूलांकानुसार
मूलांक दो का फलादेश
इस साल आपके ऊपर देव-गुरु बृहस्पति मेहरबान हैं। इसलिए आपकी पाँचों उंगलियाँ घी में रहने वाली हैं। ज़्यादा टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि पिछले साल जो उम्मीदें ध्वस्त हो गयी थीं वे इस साल सफलता रूपी बिल्डिंग की तरह फिर से खड़ी होने वाली हैं। नौकरी में आपको अपने बॉस का पूरा सहयोग मिलेगा। रुका हुआ प्रोमोशन इस साल ज़रुर हो जायेगा। अगर आप पत्रकारिता, पब्लिशिंग, कमीशन एजेंट, अध्यापन, एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट से जुड़ा बिज़नेस या नौकरी कर रहे हैं तो सफलता मिलना तय समझिए। स्टूडेंट्स को पढ़ाई में आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलेंगे। जो लोग उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने को तत्पर हैं उन्हें अपना पासपोर्ट तुरंत बनवा लेना चाहिए। परिवार में ख़ुशियों की बौछार होने वाली है। इस साल निःसंतान जोड़ों को संतान रूपी फल मिलने की पूरी सम्भावना है। किसी ख़ास पारिवारिक व्यक्ति का आपको पूरा-पूरा सपोर्ट मिलेगा। जीवनसाथी के साथ आप किसी रोमांचक पल का आनंद उठाएंगे। प्रेमी जोड़ों को इस साल डेटिंग के अनेक मौक़े मिलेंगे। जो लोग शादी न होने से परेशान हैं इस वर्ष उनके हाथ देव गुरु बृहस्पति ज़रूर पीले करवाएंगे। अंक शास्त्र 2017 फलादेश के नज़रिए से सेहत का मामला बढ़िया रहेगा मगर अपने बढ़ते हुए मोटापे के प्रति थोड़ा सावधान रहिए। जंक फ़ूड, टिक्की-पापड़ी का ज़्यादा आनंद उठाना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। 14 मार्च से 12 अप्रैल तक का समय विशेष अनुकूल रहेगा।
मूलांक 2 के लिए उपाय
आपके लिए सोमवार, बुधवार और रविवार अत्यधिक अनुकूल रहेंगे। अगर सोमवार को 2, 11, 20 व 29 तारीख़ें पड़ें तो ये आपके लिए विशेष शुभ होंगी।
आपके लिए सफ़ेद, हरा, सिंदूरी व क्रीम रंग शुभ है। इन रंगों के कपड़ों को ज़्यादा पहनें।
जेब में सफ़ेद रुमाल रखना व शिवजी की पूजा करना शांतिवर्धक रहेगा।
सोमवार का व्रत करना आपके लिए लाभकारी है।
आचार्य रणजीत स्वामी
मंदिर श्री गिरधारी जी
किरोड़ी तीर्थ स्थल
जिला झुंझुनू ( राजस्थान )
अभी हरिद्वार में है
फ़ोन। -9412326907
Post A Comment: