Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नयी आबादी शिमला स्थित हनुमान मन्दिर मे पोषबडा महोत्सव मनाया

अनिल शर्मा
शिमला  –
नयी आबादी शिमला स्थित हनुमान मन्दिर मे रविवार को पोषबडा महोत्सप मनाया गया। मन्दिर पुजारी इन्द्रजीत शर्मा ने हनुमानजी को भोग लगाकर श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरीत किया। इस अवसर पर दलीप सिहं, नरेन्द्र सिहं, मामचन्द प्रजापत, कँवर सिहं, रमेश यादव उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा मुख्य यजमान थे।