Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रामसापीर की निशान यात्रा को 20 दिन बाकि , जनसंपर्क जोरों पर

सुरेंद्र शर्मा बड़वासी
नवलगढ़ - 28 जनवरी को रामसापीर निशान यात्रा के लिए समाजसेवी  गिरधारीलाल जी इन्दौरिया की संपूर्ण टीम और स्वयं गिरधारी इन्दोरिया निशान यात्रा  के लिए घर घर जनसंपर्क कर रहे है।  28 तारीख को होने वाली निशान यात्रा में केवल २० दिन बचे है।  इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। इसके लिए नवलगढ़ विधानसभा के कोई  ढाणी , वार्ड या ग्राम पंचायत हर घर पर दस्तक दे रहे है रामसापीर के भक्त। बाबा रामसापीर के श्रद्धालु 'विशाल निशान यात्रा 'को लेकर और उत्साहित है । गिरधारी इन्दोरिया की टीम के विनय पोदार व् दीपक सराफ ने कहा की हम सभी से आग्रह करते है की आप सभी इस निशान यात्रा में शामिल हो।