Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हरिदास मंदिर में सातदिवसीय भागवत कथा शुरू, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना। कस्बे के लोक देवता हरिदास मंदिर परिसर में सोमवार को सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा से शुभारंभ से पूर्व 51 महिलाओं ने मंदिर से हरिदास मार्केट, खानपुर रोड़ , नारनौल सर्किल, चिड़ावा बाइपास से लेकर मुख्य बाजार होते हुए मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। पूर्व सरपंच जयनारायण खानपुर ने बताया कि मंदिर में पंडित गोपाल दीक्षित महाराज द्वारा 27 मई से 3 जून तक भागवत कथा के प्रवचन दिए जाएगे। इसके अलावा 3 जून को हवन पूर्णाहुति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भागवत कथा को लेकर बाबा हरिदास मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। इस मौके पर संजू जांगिड़, बसंती देवी, निर्मला देवी, गीता, इंदू देवी, रेखा, मुकेश देवी, समता देवी, सुशीला, रामकला, पुष्पा, मुकेश देवी, कविता, राकेश देवी, अमलेश नेहरा,सुरेंद्र स्वामी, डॉ. बृजेश कुमार, दिव्यांश तंवर सहित अनेक लोग मौजूद थे।