.

✳️✴️✴️✴️✴️✳️✳️✳️✳️✴️✴️✴️✴️✳️
भाद्रपद महीने के कृष्णपक्ष की एकादशी को अजा एकादशी कहा जाता है। ये  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद पड़ती है। इसे कामिका या अन्नदा एकादशी भी कहा जाता है। इस एकादशी पर  भगवान विष्णु के \'उपेन्द्र\' स्वरूप की पूजा अराधना की जाती है तथा रात्रि जागरण किया जाता है। इस बार ये एकादशी 15 अगस्त शनिवार को पड़ने से और खास हो गई है। इस दिन व्रत और भगवान विष्णु की पूजा का महत्व बताया गया है। ऐसा करने से हर तरह के पाप खत्म हो जाते हैं और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।

इस व्रत में एकादशी की कथा सुनने भर से ही अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है। इस व्रत को करने से ही राजा हरिशचंद्र को अपना राज्य वापस मिल गया था और मृत पुत्र फिर से जीवित हो गया था।
अजा एकादशी व्रत करने से व्यक्ति को हज़ार गौदान करने के समान फल प्राप्त होते हैं।

✳️💠अजा एकादशी व्रत का महत्व💠✳️

भगवान श्रीकृष्ण ने अजा एकादशी के व्रत का महत्व अर्जुन को समझाया था। भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहा कि हे अर्जुन, भाद्रपद के कृष्णपक्ष में आने वाली एकादशी को अजा एकादशी कहते हैं। इस एकादशी पर व्रत और पूजन करने से मानव के पाप कर्मों का नाश होता है। यह एकादशी अशुभ प्रभावों को दूर पर शुभ फल देनेवाली है। इस व्रत को करने से मनोकामना पूरी होती है।

✳️✳️✴️✴️💠रुका हुआ धन पाने के लिए अजा एकादशी पर करें महाउपाय💠✴️✴️✳️✳️

- 11 मुठी सफेद साबुत चावल ले और उसमें पिसी हुई शुद्ध हल्दी मिलाये
-11 साबुत सुपारी और एक रुपये का सिक्का उस पर रखें और रोली मौली धूप दीप से पूजन करे
- ॐ क्लीं कृष्णाय नमः मन्त्र का 3 माला जाप करें जाप के बाद  सारी सामग्री को पीले रेशमी कपड़े में बांधकर अपने घर के धन रखने के स्थान पर रखें
- किसी बुजुर्ग सुहागन स्त्री के चरण स्पर्श करें ऐसा करने से घर के अंदर धन की बरकत होगी और रुका हुआ धन भी मिलेगा.

🕉🕉🕉 मास्क लगाएं ,कोरोनावायरस भगाए🕉🕉🕉
🇮🇳 🇮🇳 राष्ट्रहित  सर्वोपरि  🇮🇳 🇮🇳
https://m.facebook.com/mhakal82/
पंडित :- भानुप्रकाश शर्मा
 सम्पर्क :-  8233231767
सम्पर्क :-  8949649257
महाकाल ज्योतिष, जड़ाऊ मेड़ता, नागौर(राज.)
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: