.
पवन शर्मा (सूरजगढ़ )
सूरजगढ़ । देव उठनी एकादशी से प्रारंभ हुए विभिन्न प्रकार के मांगलिक कार्य 15 दिसंबर मंगलवार को मलमास शुरू होने के साथ ही बंद हो जाएंगे । आचार्य पंडित अभिषेक चौमाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसंबर को धनु मलमास शुरू हो जाएगा, इसके साथ ही मांगलिक कार्यो और शादी विवाह में फिर रोक लग जाएगी । आचार्य अभिषेक चौमाल ने बताया कि अगले वर्ष नए साल 2021 में पहला सावा 25 अप्रेल को आएगा ऐसे में करीब साढ़े चार माह बाद फिर से मांगलिक कार्य शुरू हो पाएंगे । आचार्य अभिषेक ने बताया कि धनु मलमास 15 दिसंबर को रात 9 बजकर 32 मिनट पर सूर्य धनु राशी में प्रवेश करेंगे इसके साथ ही धनु मलमास शुरू हो जाएगा । जो 14 जनवरी 2021 को सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर सूर्य के मकर राशी में प्रवेश करने के साथ ही समाप्त हो जाएगा । लेकिन मांगलिक कार्य शुरू नही होंगे । इसके बाद 16 जनवरी से गुरु का बालत्य दोष शुरू हो जाएगा जो 23 अप्रैल 2021 तक चलेगा । आचार्य ने बताया कि मलमास दान पुण्य का मास माना जाता है । इन महीनों में दान पुण्य का महत्व अधिक माना जाता है ।
Post A Comment: