.
खिरोड़ -खिरोड़ कस्बे में स्थित बड़ी पहाड़ी पर बने बालाजी मंदिर एवं मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर की पूजा अर्चना करने वाले महंत रामचंद्र दास डूंगरी वाले बाबाजी का निधन शनिवार सुबह 11 बजे हो गया। महंत रामचंद्र दास बाबाजी खिरोड़ में कई वर्षों से रह रहे हैं एवं दोनों मंदिरों की पूजा अर्चना कर रहे थे।क्षमहंत रामचंद्र दास कई दिनों अस्वस्थ चल रहे थे जिनका निधन हो गया। महंत रामचंद्र दास बाबाजी को रविवार सुबह 8 बजे पहाड़ी पर समाधि देकर अंतिम संस्कार किया जाएगा। महंत रामचंद्र दास लोहारू के महाजन परिवार से हैं और कई दिनों से खिरोड़ कस्बे में रह रहे है। महंत रामचंद्र दास बाबाजी पढ़े लिखे हुए थे इन्होंने अंग्रेजी विषय से एम ए बीएड कर रखी थी ।
Post A Comment: