.
नवलगढ़-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आज आदर्श विद्या मंदिर नवलगढ़ के प्रांगण में गायत्री परिवार के सदस्य कई अच्छे कार्य करने का संकल्प लिया । शिक्षा को बढ़ावा देने,घर परिवार में संस्कारित वातावरण पैदा करने,भारतीय संस्कृति के अनुसार जन्म दिवस व विवाह दिवस मनाने,हर साल पैड लगाने ,नशे से दूर रहने , जप साधना करने ,गायत्री साधना करने का सभी परिजनों ने संकल्प लिया।
गायत्री परिवार नवलगढ़ के संयोजक कृष्ण कुमार दायमा ने बताया कि मुरारी लाल इंदौरिया के सौजन्य से गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया।
यज्ञ का कर्मकांड का संचालन एडवोकेट कल्याण सिंह शेखावत और प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने किया इस अवसर पर
सबको सद्बुद्धि ,सबके उज्जवल भविष्य की कामना से वेदमंत्रो की सैकड़ों आहुतियां देकर सबके कल्याण की सामूहिक यज्ञ प्रार्थना की गई । मुरारी लाल इंदौरिया,नगरपालिका वाइस चेयरमैन कैलाश चोटिया , कन्या भ्रूण संरक्षण समिति के अध्यक्ष महेश मिश्रा,भारत विकास परिषद के कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद चिरानिया ,सीताराम घोडेला, सरकारी अस्पताल के जगदीश पारीक,कमल किशोर पंवार ने यज्ञ में मुख्य यजमान बने। यज्ञ होता एडवोकेट कल्याण सिंह शेखावत ने कहां कि मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता आप खुद है ,हमे अपने अच्छे कर्मों पर ध्यान देना चाहिए।
प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने गायत्री परिवार नवलगढ़ द्वारा चलाए जा रहे अभियान विचार क्रांति अभियान,शिक्षा ,साधना ,नशामुक्ति आंदोलन ,कुरीति उन्मूलन अभियान की जानकारी दी।और अपील की कि हर एक गायत्री परिवार का सदस्य वर्ष में एक पैड लगाने और उसकी परवरिश करने का संकल्प करें।
इस अवसर पर भोला राम सैनी ,विकेश कुमार,मुरारी शर्मा, संतोष दायमा ,शकुंतला इंदौरिया, चंद्रकला पारीक,नेमीचंद शर्मा,पुष्पेंद्र,, चंद्रप्रकाश परासर, ,रिपुसुदन शर्मा,कमल कुमार शर्मा,महेश मिश्रा,ज्योति शर्मा, नर्बदा देवी हिमय शर्मा,पूजा सुरोलिया, सहित गायत्री परिवार कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। साहित्य विस्तार योजना का प्रसाद कमल किशोर पंवार ने दिया।शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Post A Comment: