.

दांतारामगढ़ (सीकर)। संत शिरोमणि सैन महाराज की जयंती के उपलक्ष पर दांतारामगढ़ में सैन समाज के बंधुओं द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई एवं अन्य गांव से आए समाज बंधुओं का सम्मान सत्कार किया गया। शोभा यात्रा गंगा माता मंदिर दांतारामगढ़ से शुरू होकर मुख्य बाजार चौक, बस स्टैंड से होते हुए सैन महाराज के जयकारों के साथ वापस गंगा माता मंदिर प्रांगण पहुंची जहां पूजा अर्चना व आरती के बाद सभी को प्रसादी वितरित की गई।

Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: