Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जीणमाता मेलें की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक हुई आयोजित


प्रदीप कुमार सैनी

जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

दांतारामगढ़ (सीकर)।  जीणमाता मेले व्यवस्थाओं को लेकर विशेष बैठक जीण हर्ष वाटिका मंदिर ट्रस्ट धर्मशाला में आयोजित की गई। मीटिंग में जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, उपखंड मजिस्ट्रेट दांतारामगढ़ अर्चना चौधरी, पलसाना विकास अधिकारी गोपाल सिंह बोचलिया, तहसीलदार प्रेमचंद वर्मा, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता अलका सिंह, सरपंच सुभाष शेषमा, ग्राम विकास अधिकारी सुभाष चंद्र निठारवाल, पीआरओ पूरणमल सीकर, महिपाल सिंह नायब तहसीलदार पलसाना सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग में सफाई, बिजली, पानी, सड़क, आवारा पशु, यातायात आदि सभी व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की गई जिसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

 

जीणमाता पुजारी महेंद्र पाराशर ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोपहर 2 बजे बंद हो जाता हैं। उसके बाद में मेडिकल से संबंधित कोई सुविधा नहीं रहती हैं। इसके विकल्प हेतु मांग की गई कि प्रशासन जीणमाता में एक मेडिकल स्टाफ टीम की नियुक्ति स्थाई तौर पर करें क्योंकि धार्मिक शक्ति पीठ होने की वजह से यात्रियों का आवागमन चालू रहता हैं। कल को कोई ऐसी दुर्घटना घट जाए तो हमें मेडिकल सुविधा हेतु कम से कम 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता हैं। मीटिंग समापन के बाद अधिकारियों ने जीणमाता मंदिर से लेकर जीणमाता से बाहरी क्षेत्र तक दौरा किया।इस अवसर पर जीणमाता मंदिर पुजारी कमल जागीरदार, रजत पुजारी, रामअवतार पुजारी, अंकित पुजारी, दिनेश पुजारी,  नरपत सिंह चौहान, महेंद्र पुजारी इत्यादि ग्रामीणजन मौजूद रहे।