Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री गलता पीठ में हुआ छठ का भव्य संत भंडारा। Galtaji Temple, Jaipur


खबर - सुनीता शर्मा 

राजकोट के रणछोड़दास बापू आश्रम के सहयोग से आयोजित भंडारे में सैंकड़ों संतों ने जयकारों के साथ ग्रहण की प्रसादी।

श्री कृष्णदास पयोहारी जी महाराज एवं रणछोड़दास जी महाराज को समर्पित हुआ आयोजन।

जयपुर - उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि श्री गलता जी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के पावन सान्निध्य में आज छठ को भव्य सन्त भंडारे का आयोजन किया गया।

श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि श्री गलता पीठ में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के पावन सान्निध्य में श्री गलता गादी के संस्थापक आचार्य श्री कृष्णदास पयोहारी जी महाराज एवं सन्त श्री रणछोड़दास जी को समर्पित कर भव्य सन्त भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जयकारों के साथ सैंकड़ों संतों ने प्रसादी ग्रहण की। राजकोट के रणछोड़दास बापू आश्रम के सहयोग से भण्डारे का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर साधु-संतों का भेंट आदि से बहुमान सम्मान किया गया।


Galtaji Temple, Jaipur

Galtaji Temple