"रजत जयंती बसंत उत्सव 2025: लाखों भक्तों ने की शिरकत, कीर्तन से बना अभूतपूर्व कीर्तिमान"
रजत जयंती बसंत उत्सव: ढांढण धाम में धूमधाम से आयोजित धार्मिक आयोजन
लक्ष्मणगढ़ । अखिल भारतीय बसंत उत्सव परिवार के तत्वाधान में ढांढण में चल रहे 47 दिवसीय रजत जयंती बसंत उत्सव ढांढण धाम में धूमधाम से मनाया गया ऐतिहासिक आयोजन में पूरा दरबार समय से पहले खचाखच भक्तों से अट गया दरबार में ख्याति प्राप्त कलाकार लक्खासिंह कविता पौढवाल अनूप जलोटा शुभम रूपम नवीन जोशी राजू मेहरा मूलचंद बजाज स्वाति अग्रवाल मोनू मोर विशाल बजाज ईशान बजाज के भजनों पर पूरा पंडाल एक साथ श्रद्धा के साथ झूमने लगे!ढांढण में अब तक के इतिहास में लगातार 11 घंटे के कीर्तन में 5 से 6हजार लोगों द्वारा कीर्तन स्थल पर दादी जी के गुणगान करने से एक अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित हुआ है । कार्यक्रम में ढांढण पधारे जयपुर सांसद मंजू शर्मा चूरू विधायक हरलाल सहारण फतेहपुर एवं रामगढ़ उपखंड अधिकारी फतेहपुर एवं रामगढ़ तहसीलदार का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की जानकारी श्री राम बजाज जयपुर के नेतृत्व में देते हुए मंदिर परिसर का अवलोकन करवाया ।