हरियाणा ब्राह्मण समाज के हॉस्टल के लिए 2 लाख का चेक सौंपा
चौमू - अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा चौमू के नव निर्माणाधीन छात्रावास के निर्माण के लिए भामाशाह श्री बन्नालाल जी बोहरा जाटावाली ने 2 लाख रुपए की सहयोग राशि चौमूं आमेर छात्रावास समिति को सौंपी , इस अवसर पर छात्रावास समिति के कोषाध्यक्ष नान्छी लाल शर्मा अनंतपुरा ने बताया कि हरियाणा ब्राह्मण समाज चौमूं का हॉस्टल का काम चालू हो गया हैं और जल्दी ही हॉस्टल का हिसाब छात्रावास समिति के अध्यक्ष , महामंत्री महोदय से अब तक के समस्त आय वव्य के बिल वाउचर प्राप्त कर समाज के लोगों को दिया जाएगा , इस अवसर पर बन्नालाल जी का समाज के हॉस्टल के लिए आर्थिक सहयोग देने पर राकेश पंचोली चौमूं की ओर से बन्नालाल जी का माला पहनाकर स्वागत किया गया और धन्यवाद दिया गया , राकेश शर्मा ने समाज के लोगों से हॉस्टल में सहयोग करने की अपील की।