Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शारदीय नवरात्रि 2025 में पूजन एवं घटस्थापना का श्रेष्ठ मुहूर्त - पंडित दिनेश शास्त्री

 


  शारदीय नवरात्रि 2025 में पूजन एवं घटस्थापना का श्रेष्ठ मुहूर्त


  शारदीय नवरात्रि हिन्दू धर्म में विशेष महत्व रखती है। यह शक्ति की उपासना का पर्व है, जब माँ दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है। इस पावन अवसर की शुरुआत होती है घटस्थापना यानी कलश स्थापना से, जो शुभ मुहूर्त में की जाती है।


  इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होगी —

दिनांक: सोमवार, 22 सितंबर 2025 (आश्विन शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा)


  घटस्थापना एवं पूजन के श्रेष्ठ मुहूर्त


  अमृत वेला: सुबह 06:30 से 08:00 बजे तक

  शुभ वेला: सुबह 09:30 से 11:00 बजे तक

  अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:06 से 12:55 बजे तक


  इन मुहूर्तों में घटस्थापना और माँ दुर्गा का पूजन करना अत्यंत फलदायी और शुभ माना गया है।


  घटस्थापना का महत्व


घटस्थापना माँ शक्ति का आवाहन है। यह एक धार्मिक संकल्प है जो नवरात्रि के नौ दिनों तक उपवास, नियम और भक्ति के साथ निभाया जाता है। शुभ मुहूर्त में कलश की स्थापना से घर में सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य का प्रवेश होता है।


पंडित दिनेश शास्त्री 
वीर हनुमान ज्योतिष कार्यालय  पुष्कर(गेलासर)
Phone No. 8503976140