Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री नहर के गणेशजी मंदिर में 24 दिसंबर को विशाल पौषबड़ा महोत्सव और भजन संध्या का आयोजन



जयपुर -    ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित नगर के अति प्राचीन सिद्धिप्रदाता दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में इस वर्ष विशाल पौषबड़ा महोत्सव एवं भजन संध्या का कार्यक्रम बुधवार , दिनांक 24 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा ।

     मंदिर युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम मंदिर महंत पं. जय शर्मा के सान्निध्य में किया जाएगा जिसके तहत प्रातः गणपति की पूजा अर्चना कर उन्हें नवीन पौषाक व साफा धारण करवा कर प्रातःकालीन आरती की जाएगी तत्पश्चात गणपतिजी का फूलों से श्रृंगार किया जाएगा एवं श्री गणपतिअथर्वशीर्ष के पाठ किए जाएँगे तथा बाल भोग झाँकी प्रातः 7.15 बजे की जाएगी ।

     सायं 5 बजे गजानन्दजी को गरमागरम चौला व मूंग की दाल तथा विभिन्न मसालों से बने दाल के बड़े, आटे व गुड़ से बने पुए, सूजी का हल्वा, पुड़ी, सब्जी, हरे धनिया की चटनी के सहित गेहूँ व बाजरे के चूरमा का भोग लगा कर पौष बड़ा झाँकी सजायी जाएगी एवं विशेष भोग आरती की जाएगी,   

तथा सायं 5.15 से मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले भक्तजनों को पौषबड़ा दोंना प्रसादी देर रात्रि तक वितरित की जाएगी ।

      सायँ आरती के पश्चात मंदिर परिसर के जगमोहन में विशाल भक्ति संध्या का कार्यक्रम होगा जिसमें देश व प्रदेश के विख्यात शास्त्रीय - उपशास्त्रीय एवं सुगम संगीत के गायक वादक जिनमें प्रमुख रूप से गोपालसिंह राठौड़, भानू जी वनस्थली वाले, पुनित जी भजन गायक, साँवरा जी कथक, खुशी, भावना, हेमराज, रतनलाल, वाहिद खान पिंटू , बुंदु खान, मुकेश मीणा, इत्यादि का गायन एवं सेक्सोफोन पर अम्बालाल, वायलिन पर संजीव शर्मा, सितार कर किशन कथक, तबले पर दिनेश खींची, पीयूष वनस्थलि , दिलशाद खान, सद्दाम खान , विजय बारेठ इत्यादि कलाकार गण अपनी हाजिरी देंगे एवं मंच संचालन आर.डी. अग्रवाल, राजेश आचार्य, शोभा चन्दर पारीक करेंगे एवं समस्त कलाकारों का सम्मान मंदिर परिवार द्वारा किया जाएगा ।