Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुंभनाथजी दरबार मुकुंदगढ़ में 6 जनवरी को धार्मिक कार्यक्रम, भजन संध्या व सेवा शिविर



मुकुंदगढ़। कामाक्षा मां शैलेंद्र बाबा कामधेनू सेवा संस्थान ट्रस्ट के तत्वावधान में परमहंस कुंभनाथजी दरबार की पुण्यतिथि 6 जनवरी को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई जाएगी। आयोजन को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं।


ट्रस्ट से जुड़े बाबा शैलेंद्रनाथ ने बताया कि 6 जनवरी को दरबार में समाधि पूजन, महाआरती, कन्या पूजन, संत सम्मान एवं संत विदाई जैसे धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


इससे पूर्व 5 जनवरी की रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अहमदाबाद की प्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव, जोधपुर के गजेंद्र रामनिवास राव तथा प्रकाश माली अपनी भक्तिमय प्रस्तुतियां देंगे।


धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों के अंतर्गत अघोरी बाबा शैलेंद्रनाथ एवं यशदेव ऋतंभरा शास्त्री के मार्गदर्शन में 4 जनवरी को जिलास्तरीय एकल ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता एवं ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।


इसके अतिरिक्त राजस्थान स्वास्थ्य सेवा अभियान के तहत 5 जनवरी से इलेक्ट्रो एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। शिविर में डॉ. नंदकिशोर कुमावत अपनी सेवाएं देंगे। कार्यक्रम के संयोजक घनश्याम शर्मा एवं सुरेश शर्मा ने श्रद्धालुओं व आमजन से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।