TRENDING NOW

Hindu aastha


 

होलिका दहन  व होली का रंग उत्सव का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि,,,,, 7 मार्च की सुबह सवा 5 से सूर्योदय तक
इस साल होलिका दहन का शुभ मुहूर्त पंचांग के अनुसार  भद्रा काल 6 मार्च 2023 को शाम 4 बजकर 48 मिनट से शुरु होगा और 7 मार्च 2023 को सुबह 5 बजकर 14 मिनट तक,,अतः सवा 5 से 6 बजकर 52 मिनट तक होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त  है,,7 मार्च को सूर्योदय तक,,,. होलिका दहन के लिए पूजा के लिए सबसे पहले प्रथम पूज्य भगवान गणेश का स्मरण करके पूजा की जाती है, फिर उस स्थान को गंगाजल छिड़ककर पवित्र कर लें. इसके साथ ही पूजा करने वाले व्यक्ति को होलिका के पास पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके बैठना चाहिए. राजस्थान में 7 मार्च को भोर में 5 से 7 बजे के मध्य ही होलिका दहन करना उचित होगा।  ,

Hindu aastha

 


🕉️जयश्री राधेकृष्णा 🕉️
       दैनिक पंचांग
 18 फरवरी 2023 शनिवार

☀️माह-------------फाल्गुन

☀️पक्ष--------------कृष्ण

☀️तिथि-त्रयोदशी - 20:05 तक
         उपरांत चतुर्दशी तिथि प्रारंभ

☀️नक्षत्र-उत्तराषाढ़ा- 17:42 तक
             उपरांत श्रवण नक्षत्र प्रारंभ

☀️करण-गर - 09:53:56 तक,
       उपरांत वणिज करण प्रारंभ

☀️योग-व्यतीपात - 19:35 तक
            उपरांत वरियान योग प्रारंभ
__________
🔯सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ-:

सूर्योदय-----------06:57:28

सूर्यास्त------------18:13:11

चन्द्र राशि------------मकर

चन्द्रोदय----------30:22:00

चन्द्रास्त-----------15:56:59

ऋतु--------------------शिशिर
________
 🔯महिने एवं वर्ष-:

शक सम्वत-----------1944  

विक्रम सम्वत---------2079

काली सम्वत----------5123

मास पूर्णिमांत----------फाल्गुन

मास अमांत----------------माघ
_________
⚫अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)-:

दुष्टमुहूर्त-06:57:28 से 07:42:30 तक,
07:42:30 से 08:27:33 तक

कुलिक-07:42:30 से 08:27:33 तक

कंटक-12:12:48 से 12:57:51 तक

राहु काल-09:46 से 11:10  तक

कालवेला / अर्द्धयाम-13:42 से 14:27 तक

यमघण्ट-15:13:00 से 15:58:03 तक

यमगण्ड-13:59:47 से 15:24:15 तक

गुलिक काल-06:57:28 से 08:21:56 तक

⭕दिशा शूल------------पूर्व
_________
 🔯शुभ समय (शुभ मुहूर्त)-:

ब्रह्म मुहूर्त- 4:40 से 5:40 तक

अभिजीत-12:12 से 12:57 तक

विजय मुहूर्त 14:27 से 15:12 तक

गोधूलि बेला 18:10 से 18: 37 तक

निशिथ काल- 24:09 से 25:00 तक
________
 🔯आज के व्रत त्यौहार-:
            आज महाशिवरात्रि पर्व
_________
🔯आज के उपाय-:
 भगवान शिव का जलाभिषेक करें,
  विल्व पत्र, पुष्पादि अर्पित करें,
  महामृत्युंजय मंत्र व "ऊं नमः शिवाय"
  आदि मंत्रों का जप करें।
➖➖➖➖➖➖➖➖
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।
    हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।
                           🕉️
             योगेंद्र कुमार शर्मा
                8949548644