.



पलके ही पलके बिछायेंगे ,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,

हम तो है बाबा के जन्मो से दीवाने रे,
मीठे मीठे भजन सुनायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,

घर का कोना कोना मैंने फूलों से सजाया,
बंधन बार बंधाया, घी का दीप जलाया..
प्रेमी जानो को बुलाएँगे..
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,

गंगा जल की धारी, प्रभु के चरण पखारू,
भोग लगाऊ, लाड लगाऊ, आरती उतारू,
खुशबु ही खुशबु उड़ायेंगे..
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,

हम तो है कान्हा के जन्मो से दीवाने रे...
मीठे मीठे भजन सुनायेंगे..
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,

अब तो लगन एक ही मोहन प्रेम सुधा बरसा दे,
जनम जनम की मैली चादर अपने रंग रंगा दे..
जीवन को जीवन बनायेंगे..
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,

नटवर नागर नन्द का लाला,मुरली मधुर बजावे,
'नंदू' प्रेमी नाच नाच कर गिरधर को रिझावे...
नैनो से नैना मिलायेंगे.
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,

==========================================
लेखक- श्रद्ध्येय नन्द किशोर शर्मा "नंदू जी"
==========================================
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: