.

चंद्रशेखर आजाद जयंती पर युवा सम्मेलन आयोजित
कोटपूतली।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक मुरली मनोहर ने कहा कि व्यक्ति का देश प्रेम के साथ देव प्रेम भी आवश्यक हैं दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। देश के साथ उसकी संस्कृति, रीति रिवाज व परम्पराओं से भी प्रेम करने वाला सच्चा देश भक्त है। उन्होंने कहा कि इसी बात का अनुसरण करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि भारत माता का स्थान मेरे लिये सर्वोपरी है। मुरली मनोहर चंद्रशेखर आजाद व लोकमान्य तिलक की जयंती पर भृर्तहरी विचार मंच द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे देश के क्रांतिकारियों ने अपने जीवन के सारे सुखों को छोड कर फ ांसी के फं दों को चूमा था। क्रांतिकारियों ने जीवन रूपी पुष्प चढा कर मातृभूमि की सेवा की है। चंद्रशेखर ने कहा था कि मैं आजाद था, आजाद हूं और आजाद ही रहूंगा। और इसी तरह क्रांतिकारियों के गरम दल के नेता तिलक ने कहा था स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा।  कार्यक्रम से पूर्व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। रोहित चतुर्वेदी ने ए मेरे वतन के लोगों. . . गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सतपाल चौधरी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिला संघचालक पुरूषोत्तम कृष्णा मिश्रा, जिला प्रचारक गिरीराज, शिव कुमार गुप्ता एडवोकेट, विजय सोनी, राजेश मोरीजावाला, गर्वित बंसल, भीम सिंह कांवर, विजेन्द्र, लक्ष्मण सिंह मीणा, रघुवीर सिंह शेखावत, योगेश सैनी, नगर विस्तारक विजय कुमार सहित मंच के अनेक कार्यकर्ता व युवा उपस्थित थे।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: