Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

युवा राष्ट्र की एकता के लिए काम करें -- रामदयाल जी महाराज



भीलवाड़ा ।  जिले के शाहपुरा कस्बे में अखिल भाारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित इकाई अभ्यास वर्ग में अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा के आचार्य जगतगुरु स्वामी रामदयाल जी महाराज ने आशीर्वाद वचन में कहा कि युवा ही राष्ट्रीय की एकता के लिए काम करें जिससे राष्ट्र शक्तिषाली बनें।आचार्य ने कहा कि युवा ही देष की तरक्की में महतवपूर्ण भूमिका निभा सकता हेै। युवाओं को  देषहित के लिए समर्पण भाव से कार्य करने आव्हान किया।शाहपुरा के रामद्वारा परिसर में अहमदाबाद भवन में आयोजित अभ्यास वर्ग  में विभाग प्रमुख सुभाष ओझा, जिला संयोजक अनमोल पाराषर, पूर्वजिला संयोजक प्रभु जाट ने भी विचार रखे। प्रदेष प्रतिनिधि जयकिषन घूसर, छात्रसंघ अध्यक्ष आषाराम धाकड ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बंषीलाल कुमावत, तहसील संयोजक आकाष शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। अभ्यास वर्ग में लगभग सो से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।

पंकज पोरवाल
भीलवाड़ा