.
परम भक्त जुगल किशोर शाह का जन्म 6-5-1945 शेखावाटी के नवलगढ़ कसबे में स्वर्गीय भादर मल जी शाह के घर हुआ , जुगल जी बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे ,अध्यात्म में  उनकी रूचि बचपन से ही थी , अपने घर आने वाले साधुओ को बिना भोजन के नहीं जाने देते थे , उनके दो विशेष गुरु थे , परम संत श्री मनोहर दस बाबाजी और नीकु दस जी महाराज जिनमे इनकी अपर आस्था थी ये धर्म प्रयाण व्यक्ति थे इन्होने राजनीति में भी भाग लिया।  और नगर पालिका में पार्षद और उपाध्यक्ष भी बने।  और कुछ समय बाद ही जुट  गए
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: