.
बीकानेर में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के दौरान  सम्मान करते अतिथि 

देशभक्ति गीतों के साथ प्रतिभाओं का सम्मान
 बीकानेर । सुर साधना कला केन्द्र एवं अर्पण सेवा समिति के संयुक्त  तत्वावधान में पवनपुरी वल्लभ गार्डन क्षेत्र में सूर्या गार्डन में रंगारंग देशभक्ति गीतों  का कार्यक्रम "एक शाम शहीदों के नाम" आयोजन किया गया, जिसमें  विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । वरिष्ठ चित्रकार मुरली  मनोहर के0 माथुर की अध्यक्षता में आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में मुख्य  अतिथि वरिष्ठ बैंक अधिकारी सुधीर कुमार भल्ला थे । कार्यक्रम में समाजसेवी  हासानंद मंगवानी, रंगकर्मी शिवाजी आहूजा, चन्द्रप्रकाश भाटिया विशिष्ट  अतिथि थे । कार्यक्रम में आकाशवाणी के वरिष्ठ उदघोषक यशपाल सिंह  राठौड, शिक्षा क्ष़ेत्र में श्रीमती रीता भल्ला, श्रीमती मीनाक्षी दुबे, सुनील  चावला,संगीत क्षेत्र में डा सुरेन्द्र नाथ, डा हिमांशु दाधीच, देवेन्द्र सिंह, रविन्द्र  जैन, टेलिकॉम में मुनीन्द्र अग्निहोत्री, समाजसेवी हासानंद मंगवानी का  माल्यार्पण,शॉल, सम्मान प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया । कार्यक्रम में  कलाकारों ने देशभक्तिपूर्ण गीत सुनाकर समां बांध दिया । कार्यक्रम में कवि  राजाराम स्वर्णकार ने अपनी कविता "मां" सुनाकर द्रवित कर दिया । लेखक  अशफाक कादरी ने देश के शहीदों के संघर्षो पर प्रकाश डाला । संयोजक  बाबूलाल छंगाणी ने कार्यक्रम के उददेश्यों की जानकारी दी ।अर्पण सेवा  समिति के अध्यक्ष राजकुमार भाटिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।







प्रभा बिस्सा
  बीकानेर

Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: