Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के 50 वषॆ पूरे होने पर नवलगढ में शोभायात्रा का आयोजन किया गया..

शेखावाटी के नवलगढ़ कसबे में विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा निकली

नवलगढ़ --विश्व हिन्दू परिषद् की नवलगढ़  इकाई द्वारा परिषद् के स्थापना को पचास वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया। जो रामदेवरा से शुरु हो·कसबे के  विभिन्न मार्गाे से होते हुए घेर का   मंदिर जाकर  समाप्त हुई। जिसका   जगह जगह पर लोगों ने स्वागत किया ।
यात्रा में भीमसिंह बडग़ुर्जर, प्रखंड अध्यक्ष विहीप, सुरेश नूआवाला, डॉ. दयाशं·र जांगिड़, ठाकुर  आनंदसिंह, मूरली चोबदार,नंदकिशोर शर्मा , शिवरतन मुरारका , ईश्वरलाल पारीक ·, योगेंद्र मिश्रा, मनोज शर्मा, गोपेश शर्मा, महेश शर्मा सहित सेकड़ो  लोग  लोग मौजूद थे।