.


अजमेर। राजकीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, अजमेर की अंग्रेजी व्याख्याता  वर्तिका शर्मा को माननीया मुख्यमंत्री  वसुन्धराराजे सिंधिया द्वारा उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान उनके चुनाव सम्बन्धि कार्यक्षेत्र में की गई प्रशंसनीय सेवाओं के लिए सराहना स्वरुप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। श्रीमती शर्मा द्वारा समय समय पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य सम्पादित किये गये है। ‘स्वीप’ आधारित मतदाता जागरुकता अभियान में विधान सभा 2013 और लोकसभा 2014 के चुनावों के दौरान  वर्तिका ने ‘जिला समन्वयक’ के रूप में कार्य किया अपने सेवाकाल के दौरान इनका जुड़ाव शहर की अधिकांश शैक्षिक, सहशैक्षिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, सामाजिक, राष्ट्र्ीय एवं अन्तर्राष्ट््रीय गतिविधियों से रहा है। उद्घोषिका के रूप में इनके द्वारा समस्त प्रशासनिक कार्यो, पर्यटन विभाग एवं जिले की समस्त गतिविधियों का संचालन किया जाता रहा है।  शर्मा पूर्व में दो बार जिला स्तर पर सम्मानित हो चुकी है। स्वतंत्रता दिवस, गणतन्त्र दिवस व पुष्कर मेले के दौरान नृत्य निर्देशिका भी रहती है।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: