.

शहर की आरोग्यता, सौहार्द एवं समृद्धि के लिए किया महालक्ष्मी अनुष्ठान।
अजमेर ।  संन्यास आश्रम के अध्ष्ठिाता स्वामी शिवज्योतिषानन्दजी महाराज के सान्निध्य में धन्वन्त्री जयंती के अवसर पर धन्वन्त्री भगवान एवं महालक्ष्मी प्रसन्नार्थ महालक्ष्मी यज्ञ एवं अनुष्ठान महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। उपरोक्त अनुष्ठान के अवसर पर स्वामी शिवज्योतिषानन्द महाराज ने अपने संदेश में कहा कि यज्ञ हिन्दुओं का श्रेष्ठतम कर्म है। इसलिए हम सभी को यज्ञ करना और करवाना चाहिए उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिस घर में नारी का स्वाभिमान एवं सम्मान कायम रहता है वहीं स्थिर लक्ष्मी निवास करती है। सबसे पहले घर में स्त्री का सम्मान आवष्यक है । इनकी सेवा भी महालक्ष्मी का पूजन एवं सेवा ही है। उन्होंने सफाई अभियान पर बोलते हुए कहा कि घर की स्वच्छता से ज्यादा अडोस-पड़ौस एवं शहर की स्वच्छता है। इस अवसर पर महालक्ष्मी यज्ञ के अतिरिक्त कनकधारा स्तोत्र का सामूहिक महापाठ किया गया। उपरोक्त अनुष्ठान संन्यास आश्रम के आचार्य गोविन्द कोईराला के नेतृत्व में आश्रम के अन्य विद्वान पंडितों तथा सभी वेदपाठी  बालकों द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रों एवं रीति से करवाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन उमेश गर्ग ने किया।

Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: