Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वाल्मीकि जयंती पर होंगे अनेक कार्यक्रम


बीकानेर। 
वाल्मीकि समाज के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा वाल्मीकि जयंती पर बुधवार को अनेक कार्यक्रम  आयोजित किये जाएंगे। सुनील जावा ने बताया कि बुधवार सुबह युवा कार्यकर्ता एडवोकेट सुरेश सिसोदिया,  रुपाराम कण्डारा, गजराज चांवरिया, राजकुमार तेजी, भरत चांगरा, गणेश चन्देलिया, ओमप्रकाश जावा, चोरुराम  चांवरिया, दिलीप धारू, राजू राजस्थानी, दुर्गा महाराज, राजकुमार चांगरा, आनन्द जावा, मुकेश चांगरा आदि  गायों को चारा व गुड़ देंगे, पीबीएम अस्पताल में मरीजों व गरीबों को फल वितरित करेंगे। इसके अलावा  सांसद अर्जुनराम मेघवाल, विधायक डॉ. गोपाल जोशी व शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य के आतिथ्य में  वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा और पर्यावरण स्वच्छ बनाने में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार गोष्ठी  आयोजित होगी।