Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महाकाल भैरव अष्टमी 14 को


बीकानेर । भैरव उपासक पं. मनमोहन किराडू द्वारा स्थापित शिव शक्ति साधना पीठ में महाकाल भैरव अष्टमी  14 नवम्बर को पं. प्रदीप किराडू के सान्निध्य में मनाई जाएगी। पीठ से जुडे एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने  बताया कि भैरव मन्दिर को रंग रोगन किया जा रहा है तथा भैरव अष्टमी के दिन होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों के   लिए भक्तगणों को जिम्मेवारियां सौंप दी गई है। विशाल सेवग, कमल रंगा, प्रहलाद सेवग, गौरी शंकर आदि  भक्तगण अपनी अपनी सेवाएं दे रहे है।