.
 महेश  जयन्ति पर्व को लेकर भीलवाड़ा मे निकली शोभायात्रा  मे षामिल समाज के पुरूष एंव महिलाए । फोटो किशोर पारदर्शानी

खबर - पंकज पोरवाल 
समाज आगे बढे लेकिन दूसरों को नीचा दिखाकर नहीं - डाॅ. भण्डारी
भीलवाडा । श्री नगर माहेष्वरी भीलवाडा के तत्वावधान में 13 दिन से लगातार महेष नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसका मुख्य समारोह आज आजाद चैक में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सलूम्बर से आई मुख्य वक्ता साहित्यकार डाॅ. विमला भण्डारी ने कहा कि हम लोग निरन्तर आगे बढें, हमारा समाज आगे बढे लेकिन दूसरों को पछाड कर नहीं। मंजिल पाने के लिये किसी को पछाडकर आगे आना गलत है। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाजहित में आगे आकर समाज के मंच पर बराबर की भागीदारी निभाने के बजाय किटी पार्टियों तक सिमट गई है।  महिलाओं को आत्म अवलोकन करने की जरुरत है। यदि हम आज को नहीं बचा पाये तजो भविष्य में समाज की कैसी शक्ल होगी एक विचारणीय बिन्दू है। उन्होंने अभी तक 111 किताबों का लेखन किया हेै।अखिल भारतीय माहेवरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी ने मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए आजादचैक में कहा कि समाज में मूलभूत परिवर्तन की जरुरत है। वो चाहे समाज में हो, उद्योग में हों, संगठन में हो, व्यापार में हो या विचारों में हो, सभी जगह परिवर्तन लाना जरुरी है क्योंकि अपने सषक्त विचारों के आधार पर ही आप जीवन में परिवर्तन कर सकते हैं। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि महेष नवमी पर्व पर आने वाले एक वर्ष में सभी समाज बंधुओं को कुछ न कुछ प्रण लेकर उठना चाहिए। उन्होंने निर्धन व मध्यम परिवारों को आगे लाने के लिये समाज की विभिन्न संस्थायें माहेष्वरी समाज संपत्ति ट्रस्ट, रामेष्वरम व महेष सेवा समिति को विषेष प्रोजेक्ट बनाकर काम करना होगा।इससे पूर्व समारोह में स्वागत उद्बोधन सभाध्यक्ष कैलाष कोठारी ने देते हुए बताया कि महेष नवमी पर्व पर सभी समाज बंधु एकमंच पर आगे आकर समाजहित में काम करें। समारोह का संचालन जगदीष प्रसाद कोगटा ने किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय माहेष्वरी महासभा पष्चिमांचल उपाध्यक्ष आर.एल. नौलखा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। दक्षिणांचल राज. प्रादेषिक महासभा अध्यक्ष राधेष्याम सोमाणी, सत्यनारायण डाड, अनिल बांगड, एसएन गग्गड, जगदीष सोमाणी, एसएन मोदानी, ममता मोदानी, लोकेष आगाल आदि मंचासीन थे। प्रारंभ में सभी अतिथियों का नगरसभा पदाधिकारियों ने स्वागत किया।  इससे पूर्व भगवान महेष ने दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया एवं महेष स्तुति का गान किया गया।
धूमधडाके से निकली भगवान महेष की शोभायात्रा:-  भगवान शंकर के जन्म दिवस महेष नवमी महोत्सव पर प्रातः 5.30 बजे गोपालद्वारा मंदिर में भगवान शंकर का महाभिषेक किया गया जिसमें समाज के सैंकडोंजन सम्मिलित हुए उसके बाद महाआरती की गई।शोभायात्रा प्रभारी उदयलाल समदानी ने बताया कि भगवान महेष की भव्य शोभायात्रा प्रातः 7.30 बजे बडे मंदिर चैक से रवाना होकर गुलमण्डी होते रहुये महाराणा टाकीज, गोलप्याऊ, बाजार नं0 3 से आजाद चैक मुख्य समारोह में पहुंची। शोभायात्रा के प्रारंभ में थेलामाईक चल रहा था, उसके बाद ऊंट गाडी पर शहनाईवादक अपनी धुन बजा रहे थे, उसके बाद सजे धजे 7 घोडे चल रहे थे उसके बाद गजानन्द हाथी की सवारी चल रही थी। उसके बाद दो बैण्डबाजे व ढोल नगाडों के साथ माहेष्वरी समाज का सैलाब नजर आ रहा था। पुरुष सफेद वस्त्र पहने थे तो महिलाएं पीत वस्त्र पहनकर भगवान शंकर के जन्म दिवस महोत्सव में सम्मिलित हुई जैसा लग रहा था। शोभायात्रा मार्ग में जगह जगह पुष्प वर्षा कर जय महेष के उद घोष किये गये। शोभायात्रा मार्ग के मध्य में 101 महेष नवमी के शुभकामनाओं के आकर्षक बोर्ड सजाये गये थे। शोभायात्रा के दौरान 6 स्थानो ंपर विषेष समाजजनों के लिये पेयजल व अल्पाहार की व्यवस्थायें थी।
89 प्रतिभाओं का किया आजाद चैक में सम्मान:- श्री नगर माहेष्वरी सभा के महेष नवमी आयोजन के मुख्य समारोह में अभी हाल ही में सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में समाज के 12 प्रतिभावान छात्र-छत्राओं ने परचम लहराया। सभामंत्री देवेन्द्र सोमाणी ने बताया कि 9 मेधावी मेरिट होल्डर छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने स्मृति पत्र देकर सम्मान किया जिसमें मंुकुंल माहेष्वरी, नम्रता लाठी, गुंजन माहेष्वरी, प्राची काष्ट, शीतल माहेष्वरी, साक्षी बिडला, केषव लढा, अंजली माहेष्वरी व हिमांषु सोमाणी सम्मानित हुये।
माहेश्वरी महासंगम में रामेष्वरम में टिकिटों पर लाटरी निकाली          
               13 दिवसीय महेष नवमी महोत्सव के समापन पर हरणी महादेव रोड स्थित रामेष्वरम धाम में माहेष्वरी महासंगम आयोजित हुआ। सायं 6-00 बजे से रात्रि 9-00 बजे तक समाज के रामेष्वरम धाम में समाजजनों का महासंगम देखने को मिला। समाज के 11 हजार प्रबुद्ध नागरिक स्नेह मिलन में सम्मिलित हुये।
   
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: